श्याम बाबा के आशीर्वाद के लिए लाखों श्रद्धालु पूरे भारत से हर महीने खाटूश्यामजी कस्बे में आते हैं। इन श्रद्धालुओं को आवागमन, आवास तथा भोजन के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की दैनिक जरूरतें होती है। चूँकि, आज के समय में मोबाइल सूचना प्राप्त करने का प्रमुख साधन है तो ये लोग भी इन सभी जरूरत की चीजों को मोबाइल के माध्यम से अपने घर पर ही ढूँढते हैं।
हम खाटू श्याम जी में कार्यरत सभी व्यवसाय को एक वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए यह सेवा शुरू कर रहे हैं | यहां आप अपना व्यवसाय www.khatooshyamji.com पर सूचीबद्ध कर सकते हैं |
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
खाटूश्यामजी कस्बे की बिजनेस डायरेक्टरी होने के कारण www.khatooshyamji.com वेबसाइट को लगभग सभी लोग देखते हैं। अगर आपका बिजनेस इसमें जुड़ा होगा तो निश्चित रूप से वह भी सभी ऑनलाइन ढूँढने वालों को जरूरत के अनुसार दिखेगा। इस प्रकार आप नाम मात्र के शुल्क में अपने बिजनेस को विश्वव्यापी पहचान दे सकते हैं।
खाटूश्यामजी बिजनेस डायरेक्टरी की किसी भी केटेगरी में प्रीमियम एवं फीचर्ड लिस्टिंग पोस्ट की जा सकती है। दोनों तरह की लिस्टिंग के लिए वेबसाइट द्वारा शुल्क लिया जाता है।
- Basic Listing –
- Featured Listing –
- Premium Listing –
इस प्लान में आपको अपनी Business Listing के लिए 500 रूपए का सिर्फ एक बार भुगतान करना होगा। आपकी लिस्टिंग की वैलिडिटी लाइफटाइम (कम से कम 3 वर्ष ) होगी| इसमें आप अपना व्यवसाय का नाम, मोबाइल नंबर, व्यवसाय का पता जोड़ सकते हैं | यह सभी ऑनलाइन ढूँढने वालों को जरूरत के अनुसार दिखेगा।
इस प्लान में आपको अपनी लिस्टिंग के लिए पहले वर्ष 8000 रूपए तथा अगले वर्ष से 1000 रूपए प्रतिवर्ष के हिसाब से भुगतान करना होगा। इस केटेगरी में Basic Listing प्लान के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के अतिरिक्त आपके बिजनेस के लिए 5 प्रमोशनल तस्वीरें, एक प्रमोशनल विडियो (size is limited) तथा एक प्रमोशनल आर्टिकल भी लिखा जाएगा।
इस प्लान में अपनी लिस्टिंग के लिए आपको 1500 रूपए प्रतिवर्ष के हिसाब से भुगतान करना होगा। इस प्लान को आप 5000 रूपए का भुगतान करके पाँच वर्ष के लिए भी ले सकते हैं। इस केटेगरी में Basic Listing प्लान के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के अतिरिक्त Social Media Sharing, Rating for your business, Search engine listing, Limited promotion on our Facebook channels, Random Display of your business on khatooshyamji.com website.
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें ईमेल करें – info@khatooshyamji.com
कृपया चुनी हुई योजना के अनुसार नीचे दिए गए UPI स्कैनर पर भुगतान करें, जैसे ही हम भुगतान प्राप्त करेंगे आपकी भुगतान योजना के अनुसार आपकी वेबसाइट khatooshyamji.com पर जोड़ दी जाएगी।
Add your Business:-
[contact-form-7 id=”7806″ title=”business listing”]
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});